हिन्दुत्व का केंद्रीय तत्व गाय की रक्षा है | मेरे लिए गौरक्षा मानव के विकास में सबसे अधिक आश्चर्यजनक परिदृश्य है | ये मानव को मानव प्रजाति से भी आगे लेजाता है| मेरे लिए गाय का मतलब पूरे के पूरे एक उप-मानव संसार से है | गाय के द्वारा मानव सभी प्राणियों में अपनी पहचान बनाने के लिए आदेशित है। गाय को ही मोक्षदात्री क्यों चुना गया है ये मेरे लिए प्रत्यक्ष है। भारत में गाय एक सर्वोत्तम साथी थी। वह बहुत कुछ देने वाली रही है। गाय ने हमें न केवल दूध ही नहीं दिया है बल्कि खेती को भी इसने सरल तरीका दिया है। यह लाखों भारतीय आदमियों की माता है। गौरक्षा का मतलब है भगवान के द्वारा बनाए गए इस कूड़े के ढेर को (संसार) बचाना है। प्राचीन समय में इस (संसार) को बनाने वाला जो कोई भी रहा हो उसने गाय से शुरुवात की होगी। गौरक्षा हिन्दुत्व की ओर से संसार को एक भेंट है। हिन्दुत्व तब तक रहेगा जब तक हिन्दू गौरक्षा करते रहेंगे। हिन्दूओं की पहचान तिलक से नहीं होगी, न ही शुद्ध मन्त्रों के उच्चारण से होगी, न ही तीर्थों से होगी और न ही जाती के नियमों के बारीकी से पालना से होगी बल्कि गौरक्षा से ही होगी।- Young India, 6-10-‘21
"Mahatma Gandhi is our Father of Nation and every father has a particular dream for his family. Gandhi ji also had a dream for his home that is India. He named his dream as "Swaraj." Only the end of British Rule from India was not enough in his views. According to him to get "Poorn-Swaraj" was the real freedom."- Priyadarshan Shastri
Saturday, October 6, 2012
Friday, October 5, 2012
Monday, October 1, 2012
Mahatma Gandhi - Father of Nation
महात्मा गाँधी |
आज २ अक्तूबर है। महात्मा गाँधी की जन्म तिथि | आज ही के दिन गुजरात के समुद्र तटीय कस्बे पोरबंदर में करमचंद गाँधी एवम् पुतलीबाई के घर में एक बालक मोहनदास का जन्म हुआ था| यही बालक मोहनदास आयेज चलकर महात्मा गाँधी बन गया | करमचंद गाँधी हिंदू मोढ़ समाज के थे जो ब्रिटिश शासन के अंतर्गत छोटे से राज्य पोरबंदर में दीवान के पद पर कार्यरत थे| महात्मा गाँधी की माता पुतली बाई हिंदू प्राणामी वैष्णव समाज की थी | महात्मा गाँधी के बचपन पर सरवन कुमार एवम् राजा हरीशचंद्र की कथाओं का अत्यंत प्रभाव था | इसके अलावा भागवत गीता का भी उनके जीवन पर ख़ासा प्रभाव था | गाँधी ने स्वयं कहा है-"It haunted me and I must have acted Harishchandra to myself times without number." मई १८१३ में १३ वर्ष की आयु में महात्मा गाँधी का विवाह कस्तूरबाई माखनजी (कस्तूरबा) से हुआ था। गाधी जी उन्हें 'बा' शब्द से पुकारा करते थे। गाँधी जी का विवाह बाल विवाह था उन्होंने कहा था -"As we didn't know much about marriage, for us it meant only wearing new clothes, eating sweets and playing with relatives." महात्मा गाँधी की विद्यालयीय रिपोर्ट के मुताबिक़ वे अंग्रेजी में अच्छे, अर्थमेटिक्स में ठीक एवं भूगोल में कमजोर थे जबकि व्यवहार अच्छा था परन्तु हेंडराइटिंग ख़राब थी। परिवार की इच्छा थी वे बैरिस्टर बनें इसलिए उन्होंने कानून की पढ़ाई लन्दन- इंग्लेंड से की थी । हमारे देश की आजादी की लड़ाई उनके नेतृत्व में लड़ी गई थी। उससे पहले गाँधी जी दक्षिण अफ्रीका में सिविल अधिकारों एवं जातिभेद के खिलाफ एक लड़ाई लड़ चुके थे। सत्य, अहिंसा एवं सविनय अवज्ञा उनकी लड़ाई के मूल सिद्धांत थे। स्वराज उनका सपना था।
- प्रियदर्शन शास्त्री
Friday, September 14, 2012
"अंग्रेजी के प्रति सम्मोहन से पिंड छुड़ाना स्वराज का एक मुख्य उद्देश्य है।"
हिंदी दिवस |
हिंदी दिवस |
"अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की भाषा है, यह डिप्लोमेसी की भाषा है, इसमें ढेरों साहित्य के समृद्ध खजाने समाहित हैं। यह पश्चिमी विचार एवं संस्कृति का परिचय हम से कराती है। इसलिए हम में से कुछ के लिए अंग्रेजी का ज्ञान होना आवश्यक है ताकि वे राष्ट्रिय (व्यापार) के विभाग एवं अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति चालू रख सकें तथा राष्ट्र (भारत) को पश्चिम के विचार, साहित्य एवं विज्ञान दिये जा सकें। ये अंग्रेजी का एक विधिमान्य उपयोग होगा । आज इस प्रकार अंग्रेजी ने हमारे हृदय के सबसे प्यारे स्थान को हड़प कर हमारी मातृभाषा को राजगद्दी से हटा दिया है। यह एक अस्वाभाविक स्थिति है जो अंग्रेजों से असमान (unequal) संबंधों के कारण है। भारतीय मस्तिष्क का उच्चतम विकास बिना अंग्रेजी के ज्ञान के संभव होना चाहिए। सर्वोत्तम समाज में अंग्रेजी के ज्ञान के बिना दाखिला संभव नहीं होगा, ऐसे (सोच) के लिए हमारे लड़कों एवं लड़कियों को प्रेरित करना भारत के (पुरुषों के) पुरुषत्व का, खासकर (महिलाओं के) नारीत्व के प्रति हिंसा करने जैसा है। ऐसा विचार अत्यंत ही अपमानजनक है, सहन नहीं किया जा सकता। अंग्रेजी के प्रति सम्मोहन से पिंड छुड़ाना स्वराज का एक मुख्य उद्देश्य है।"
- Mahatma Gandhi -Young India, 2-2-‘21
(Original text is in English it has been translated by Priyadarshan Shastri)
Wednesday, September 12, 2012
"स्वराज" एक चतुष्कोण
महात्मा गाँधी एवं कस्तूरबा |
"स्वराज की मेरी अवधारणा के बारे (समझने) में ग़लती न हो | यह परायों (अँग्रेज़ों) के नियन्त्रण से पूरी तरह से आर्थिक आज़ादी है अर्थात पूर्ण आर्थिक स्वतंत्रता, इसके एक किनारे पर राजनैतिक आज़ादी है तो दूसरे पर आर्थिक | इसके दो और किनारे है जिनमें से एक सामाजिक तथा नैतिक है, इसके अनुकूल दूसरा धर्म है, धर्म से अभिप्राय यहाँ शब्द के उच्चतम अर्थ से है | इसमें हिन्दूत्व, इस्लाम, ईसाईयत आदि शामिल है परंतु इन सब से ऊपर हम इसे स्वराज का वर्ग (Square) कह सकते हैं | इसका यदि एक भी कोण असत्य हो जाता है तो यह अपना आकार खो देगा |" - हरिजन, 2-1-‘
(The original text is in English here it is translated by Priyadarshan Shastri)
(The original text is in English here it is translated by Priyadarshan Shastri)
महात्मा गाँधी ने स्वराज की बहुत सटीक तुलना एक वर्गाकार से की है जिसके एक कोण पर आर्थिक स्वतंत्रता है, दूसरे कोण पर राजनैतिक स्वतंत्रता है, तीसरे पर सामाजिक एवं नैतिकता तथा चौथे पर धर्म है। गाँधी जी के अनुसार सबसे ऊपर आर्थिक आजादी है परन्तु आज हमारा देश वैश्वीकरण के नाम पर बड़े बड़े कोरपोरेट घरानों के हाथों परतंत्र हो चुका है। इसीने राजनैतिक दृष्टि से भी हमें परतंत्र बना दिया है। आज हर बड़ा कारपोरेट घराना अपनी मन मर्जी से देश की रीतिनीति एवं दिशा तय करवा लेता है। सामाजिक एवं नैतिकता की हमारी हालत जग जाहिर है रहा सवाल धर्म का तो उसके नाम पर देश को आए दिन जाति, सम्प्रदाय के नाम पर बाँटा जा रहा है। धर्म का उपयोग केवल वोट बैंक के लिए ही रह गया है। धन्यवाद।
Monday, September 10, 2012
भारत और साम्यवाद
पश्चिम का समाजवाद एवम् साम्यवाद कुछ निश्चित परिकल्पनाओं पर आधारित हैं जो मूलभूतरूप में हमारे से अलग हैं | मनुष्य स्वभाव के स्वार्थीपन के आवश्यकरूप से होंने की अवधारणा में उनका विश्वास होना, उन्हीं में से एक है | मैं इस बात का अनुमोदन नहीं करूँगा क्योंकि मैं जनता हूँ मनुष्य एवम् पशुओं के बीच के मुख्य अंतर को, पहले वाला, (मनुष्य) अपने अंदर की आत्मा की आवाज़ पर प्रतिक्रिया कर सकता है, अपने मानोभावों को ऊपर उठा सकता है, जो पशुओं के साथ साथ उसमें भी हैं। इसलिए स्वार्थीपन एवम् हिंसा, जो पशुओं के स्वभाव में है, न कि मानव की अजर-अमर आत्मा में, में वह श्रेष्ठ है |
हिन्दुत्व की मूलभूत अवधारणा में सत्य को ढूंढ़ने के पीछे बरसों की तपस्या एवम् आत्मसंयम है | इसीलिए हमारे यहाँ ऐसे संत हुए हैं जिन्होंने धरती के उच्चतम एवम् दूरस्थ स्थानों को खोजने में अपने शरीरों को थका डाला एवम् ज़िंदगियों को न्यौछावर कर दिया अतः हमारा समाजवाद एवम् साम्यवाद अहिंसा पर आधारित होना चाहिए, श्रमिक तथा पूंजीपति एवम् भूमिधारी और किरायेदार के मध्य शांतिमय सहयोग पर आधारित होना चाहिए | -अमृता बाज़ार पत्रिका, 2-8-‘34
(The original text is in English here it is translated by Priyadarshan Shastri)
Tuesday, September 4, 2012
"Education"
"दूसरे देशों की सत्यता कुछ भी हो, भारत जहाँ, किसी भी क़ीमत पर ८० प्रतिशत से भी अधिक जनता खेतिहर एवम् १० प्रतिशत औद्योगिक (श्रमिक) है में, शिक्षा को केवल अक्षरज्ञान बना देना एवम् लड़कों तथा लड़कियों को बाद के जीवन के लिए शारीरिक श्रम की दृष्टि से अनुपयुक्त (unfit) बना देना अपराध है | हालाँकि मैं मानता हूँ की हमारे समय का एक बड़ा हिस्सा रोटी कमाने के श्रम में लग जाता है फिर भी हमारे बच्चों को उनके बालपन से ही श्रम की गरिमा ( dignity) समझानी चाहिए | उन्हें इस प्रकार नहीं पढ़ाया जाना चाहिए कि वे विद्यालय जाने में हतोत्साहित हों और उन्हें लगे कि उनका जाना व्यर्थ है, और उन्हें एक खेतीहर श्रमिक को लगता है वैसा लगने लगे |" -Young India, 1-9-‘21
(The original text is in English it is translated in Hindi by Priyadarshan Shastri)
Subscribe to:
Posts (Atom)