![]() |
महात्मा गाँधी |
आज २ अक्तूबर है। महात्मा गाँधी की जन्म तिथि | आज ही के दिन गुजरात के समुद्र तटीय कस्बे पोरबंदर में करमचंद गाँधी एवम् पुतलीबाई के घर में एक बालक मोहनदास का जन्म हुआ था| यही बालक मोहनदास आयेज चलकर महात्मा गाँधी बन गया | करमचंद गाँधी हिंदू मोढ़ समाज के थे जो ब्रिटिश शासन के अंतर्गत छोटे से राज्य पोरबंदर में दीवान के पद पर कार्यरत थे| महात्मा गाँधी की माता पुतली बाई हिंदू प्राणामी वैष्णव समाज की थी | महात्मा गाँधी के बचपन पर सरवन कुमार एवम् राजा हरीशचंद्र की कथाओं का अत्यंत प्रभाव था | इसके अलावा भागवत गीता का भी उनके जीवन पर ख़ासा प्रभाव था | गाँधी ने स्वयं कहा है-"It haunted me and I must have acted Harishchandra to myself times without number." मई १८१३ में १३ वर्ष की आयु में महात्मा गाँधी का विवाह कस्तूरबाई माखनजी (कस्तूरबा) से हुआ था। गाधी जी उन्हें 'बा' शब्द से पुकारा करते थे। गाँधी जी का विवाह बाल विवाह था उन्होंने कहा था -"As we didn't know much about marriage, for us it meant only wearing new clothes, eating sweets and playing with relatives." महात्मा गाँधी की विद्यालयीय रिपोर्ट के मुताबिक़ वे अंग्रेजी में अच्छे, अर्थमेटिक्स में ठीक एवं भूगोल में कमजोर थे जबकि व्यवहार अच्छा था परन्तु हेंडराइटिंग ख़राब थी। परिवार की इच्छा थी वे बैरिस्टर बनें इसलिए उन्होंने कानून की पढ़ाई लन्दन- इंग्लेंड से की थी । हमारे देश की आजादी की लड़ाई उनके नेतृत्व में लड़ी गई थी। उससे पहले गाँधी जी दक्षिण अफ्रीका में सिविल अधिकारों एवं जातिभेद के खिलाफ एक लड़ाई लड़ चुके थे। सत्य, अहिंसा एवं सविनय अवज्ञा उनकी लड़ाई के मूल सिद्धांत थे। स्वराज उनका सपना था।
- प्रियदर्शन शास्त्री
No comments:
Post a Comment